प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना 2023 – किसान पेंशन योजना PM Kisan Mandhan Yojana 

किसान भाइयों को बहुत मदद साबित हुई यदि आप भी इसके लिए आवेदन करना चाहते तो आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से आवेदन कर सकते हैं आपको आवेदन करने के लिए प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना (Pradhanmantri Kisan Mandhan Yojana) ऑफिशल साइट से करना होगा इस तरीके से आप आवेदन कर सकते हो और आपको आवेदन करने के लिए आपको आपकी क्या क्या दस्तावेज लगेंगे और कौन-कौन आवेदन कर सकता है पूरी डिटेल यहां पर आपको दी जा रही है

इस योजना के लिए आपको क्या करना होगा यदि आप इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो आपको आपकी आयु के अनुसार कुछ भुगतान करना होगा यह आपको ₹55 से ₹200 तक का हो सकता है इसके पश्चात जब आपकी उम्र 60 साल हो जाती है तो 60 साल के बाद आपको प्रति महीना ₹3000 की धनराशि आपके अकाउंट में भेज दी जाएगी यानी कि आपको पूरे साल भर में ₹36000 की सहायता राशि दी जाएग पूरी राशि सीता पर खाते में ट्रांसफर की जाएगी अब आप भी कैसे सकते हैं,

योजना नाम प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना
के द्वारा श्री नरेंद्र मोदी जी
साल 2023
लाभ लेने वाले देश के छोटे व सीमान्त किसान
उद्देश्य किसानों को पेंशन राशि प्रदान करना
श्रेणी केंद्र सरकारी योजना
आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन व ऑफलाइन मोड
पेंशन राशि 3000 रुपये प्रति महीने
आधिकारिक वेबसाइट maandhan.in

सरकार द्वारा किसानों इस योजना की शुरुआत की गई है ताकि छोटे एवं सीमांत किसान बुढ़ापे में इसका सहारा बन सके उस सुरक्षा दे सके चौकी छोटे व सीमांत किसान के पास इतने आर्थिक स्थिति नहीं होती है कि वे अपने बुढ़ापे में जीवन यापन कर सके इसमें सरकार उन्हें ₹3000 प्रति माह के हिसाब से देती है

ऐसे में उनकी आर्थिक स्थिति और बद से बदतर हो जाती है इसी समस्या को देखते हुए सरकार ने इस योजना को जारी किये जिससे उन्हें बुढ़ापे में हर महीने पेंशन के रूप में वित्तीय राशि प्राप्त हो सके और उन्हें किसी पर भी निर्भर ना रह पड़े और बिना किसी परेशानी अपना जीवन अच्छे से व्यतीत कर पाएं।

PM किसान मानधन योजना प्रीमियम का भुगतान

किसान पेंशन योजना स्वैछिक व अंशदायी (वॉलंटरी व कंट्रीब्यूटरी) स्कीम है। 18 से 40 साल के किसान योजना का आवेदन कर लाभ प्राप्त कर सकते है। योजना में आवेदक अपनी आयु के हिसाब से 55 रूपए से लेकर 200 रुपये तक का भुगतान कर सकते है। योजना के तहत हर महीने प्रीमियम का भुगतान करने पर बुढ़ापे में लाभार्थी को पेंशन फण्ड प्रबंधक भारतीय बीमा निगम द्वारा पेंशन प्रदान की जाएगी।

PMKMY से मिलने वाले लाभ एवं विषेशताएं

योजना से मिलने वाले लाभ एवं विषेशताएं इस प्रकार से है

  1. पीएम किसान मानधन योजना के माध्यम से असंगठित क्षेत्र से संबंध रखने वाले किसानों को आर्थिक सहायता दी जाएगी।
  2. सरकार द्वारा 10744.5 करोड़ रुपये का बजट निर्धारित किया गया है।
  3. पीएम किसान मानधन योजना में पंजीकरण करने के लिए कोई भी शुल्क नहीं देना होगा।
  4. किसानों 60 साल बाद हर महीने 3000 रुपये यानि प्रति वर्ष 36000 रुपये की वित्तीय सहायता राशि दी जाएगी।
  5. किसान मानधन योजना के तहत साल 2022 देश के 5 करोड़ किसानों को योजना का लाभ प्रदान किया जायेगा।
  6. योजना के माध्यम से मिलने वाली वित्तीय सहायता राशि से उन्हें किसी पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा और वह अपनी सभी आवश्यकताओं को पूरा कर सकेंगे।
  7. यदि लाभार्थी योजना को छोड़ देता है या पैसा जमा करना बंद कर देता है तो उसके जमा किये गए पैसों पर बचत खाता पर मिलने वाला ब्याज मिलेगा।
  8. किसी कारण किसान की मृत्यु हो जाती है तो उसकी पत्नी को 50% राशि प्रदान की जाएगी।
  9. वित्तीय राशि लाभार्थी के बैंक खाते में ट्रांसफर किये जायेंगे इसके लिए आवेदक के पास स्वयं का बैंक अकाउंट होना जरुरी है

मानधन पेंशन योजना हेतु पात्रता

अगर आप भी योजना से मिलने वाला लाभ प्राप्त करना चाहते है तो इसके लिए आपको योजना की पात्रता का पता होना जरुरी है। हम आपको योजना से जुडी पात्रताओं के बारे में बताने जा रहे है। पात्रता जानने के लिए दिए गए पॉइंट्स को पूरा पढ़े।

  • जो भी किसान भारत देश के मूलनिवासी होंगे वह सभी योजना का आवेदन कर सकते है।
  • सभी राज्य के छोटे व सीमान्त किसान इसके पात्र समझे जायेंगे।
  • जिन किसानों की आयु 18 से 40 साल के तक होगी वह इस योजना का आवेदन कर सकेंगे और लाभ प्राप्त कर सकेंगे।
  • आवेदन करने के लिए किसान के पास 2 हेक्टर तक की जमीन होनी चाहिए।
  • आवेदन के समय आवेदक के पास सभी जरुरी दस्तावेज होने आवश्यक है।
  • किसान का स्वयं का बैंक खाता होना चाहिए जो की सेविंग अकाउंट होना जरुरी है और आधार कार्ड से लिंक होना आवश्यक है।

किसान पेंशन योजना हेतु आवश्यक दस्तावेज

आधार कार्ड मूलनिवास प्रमाणपत्र आयु प्रमाणपत्र
राशन कार्ड वोटर ID कार्ड पैन कार्ड
खसरा खतौनी मोबाइल नंबर आय प्रमाणपत्र
रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पासपोर्ट साइज फोटो बैंक पासबुक

PMKVY के तहत आयु के अनुसार मासिक योगदान राशि

योजना के तहत नागरिकों को उनकी आयु के अनुसार मासिक योगदान राशि को जमा करना होगा। जिसकी सूची जानने के लिए दी गई तालिका को पढ़े।

सीरियल नंबर आवेदक किसान की उम्र प्रतिमहिने प्रीमियम भुगतान राशि
1 18 साल 55 रुपये/महीने
2 19 साल 58 रुपये/महीने
3 20 साल 61 रुपये/महीने
4 21 साल 64 रुपये/महीने
5 22 साल 68 रुपये/महीने
6 23 साल 72 रुपये/महीने
7 24 साल 76 रुपये/महीने
8 25 साल 80 रुपये/महीने
9 26 साल 85 रुपये/महीने
10 27 साल 90 रुपये/महीने
11 28 साल 95 रुपये/महीने
12 29 साल 100 रुपये/महीने
13 30 साल 105 रुपये/महीने
14 31 साल 110 रुपये/महीने
15 32 साल 120 रुपये/महीने
16 33 साल 130 रुपये/महीने
17 34 साल 140 रुपये/महीने
18 35 साल 150 रुपये/महीने
19 36 साल 160 रुपये/महीने
20 37 साल 170 रुपये/महीने
21 38 साल 180 रुपये/महीने
22 39 साल 190 रुपये/महीने
23 40 साल 200 रुपये/महीने
प्रधानमंत्री किमने डैशबोर्ड खुल जायेगा, यहाँ आपको एनरॉलमेट के दिए गए ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  1. अगले पेज पर आपके सामने 3 ऑप्शन दिखाई देंगे जिसमे से आपको प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
  2. जिसके बाद आपके सामने आवेदन फॉर्म खुल जायेगा।
  3. अब आपको आवेदन फॉर्म में पूछी गयी जानकारी जैसे: आधार नंबर, नाम, जन्मतिथि, लिंग, मोबाइल नंबर, ईमेल, राज्य, जिला, पिनकोड, श्रेणी आदि को भरना होगा।
  4. इसके बाद आपको डिक्लेरेशन बॉक्स में जानकारी को पढ़कर टिक करके सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा।
  5. क्लिक करते ही योजना की आवेदन प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top